वाराणसी पुलिस लाइन में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, छात्रों ने दी श्री कृष्ण लीला की मनोहारी प्रस्तुति

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी के पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

वाराणसी पुलिस लाइन में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, छात्रों ने दी श्री कृष्ण लीला की मनोहारी प्रस्तुति

वाराणसी, भदैनी मिरर I प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाराणसी के पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त पुलिस एलिजेसरन  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम आरंभ हुआ. 

इस अवसर पर संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल , सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुतियां दी. श्रीकृष्ण लीला की विभिन्न झलकियों को नृत्य के माध्यम से बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया.

पुलिस लाइन के कर्मियों और उनके परिवारों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने भी कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक उमेश दूबे ने बेहतरीन इंतजाम किए थे और खुद भी हारमोनियम पर अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर एस चिन्नाप्पा जी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.