सपा सदन में उठाएगी पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल के बेटी के मौत का प्रकरण, बोले एमएलसी आशुतोष सिन्हा दोषियों को दिलाएंगे दंड...

सपा सदन में उठाएगी पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल के बेटी के मौत का प्रकरण, बोले एमएलसी आशुतोष सिन्हा दोषियों को दिलाएंगे दंड...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मेडविन अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधानमंत्री के प्रस्तावक और प्रख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी की मौत के मामलें में जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम में दिए गए अस्पताल को क्लीनचिट के बाद नाराज चल रहे छन्नूलाल मिश्र से रविवार को सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बड़ी गैबी उनके आवास पर पहुँचे सपा नेताओं ने उनका कुशलक्षेम जाना उसके बाद पूरे प्रकरण की जानकारी ली।


समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष सिन्हा ने कहा कि सरकार को इस प्रकरण की जांच करानी चाहिए। छन्नूलाल और उनकी छोटी बेटी को आशुतोष सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि बेटी के मौत के मामले को वह सदन में उठाएंगे और न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही किस हद तक सामने आई है यह किसी से छुपी नहीं है। इलाज के नाम पर मनमाना लूट की गई है।


बताते चले कि  पं. छन्नूलाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी छोटी बेटी ने यहां तक कहा कि उन्हें डर है अस्पताल प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज तक डिलीट कर देगा और जांच प्रभावित होगी। हालांकि पांच सदस्यीय टीम द्वारा जांच में क्लीनचिट दिए जाने के बाद पूरा परिवार नाराज है और सीएम से मुलाकात करने की तैयारी में है। 

छन्नूलाल मिश्र से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में विधायक आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सुजित यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व पार्षद वरूण सिंह, पूर्व पार्षद शंकर विश्नानी, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, महानगर अध्यक्ष युवजन सभा सत्य प्रकाश सोनकर, सतीश यादव छोटू आदि लोग मौजूद रहे।