काशी सहित UP में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर मानवाधिकार से शिकायत, शिकायतकर्ता राहुल ने कहा प्रदेश सरकार के पास निपटने का कोई एक्शन प्लान नहीं...!

Complaint to human rights regarding increasing pollution in UP including Kashi काशी सहित UP में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर मानवाधिकार से शिकायत, शिकायतकर्ता राहुल ने कहा प्रदेश सरकार के पास निपटने का कोई एक्शन प्लान नहीं...!

काशी सहित UP में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर मानवाधिकार से शिकायत, शिकायतकर्ता राहुल ने कहा प्रदेश सरकार के पास निपटने का कोई एक्शन प्लान नहीं...!

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राहुल कुमार सिंह ने शिकायत की है।  शिकायत में इंजीनियर राहुल कुमार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश मे दमघोंटू हवा के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। प्रदूषण कम करने के लिए कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाये गए हैं।

इंजीनियर राहुल कुमार सिंह

 राहुल कुमार सिंह ने बताया कि काशी ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों मे एअर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब चल रहा है। कहीं कहीं तो ये आंकड़ा चार सौ के आसपास बना हुआ है जो कि बेहद खराब है।काशी तथा प्रदेश के अन्य जिलों मे लगातार जहरीली हवा के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। हालात ये हैं कि घर से बाहर निकलते ही लोगों की आंखों मे जलन और सिरदर्द की शिकायत आम बात हो गयी है। सड़कों पर चलने वाले राहगीरों की स्थिति सबसे खराब है।सड़कों पर जाम की स्थिति होने पर लोगों को दम घुटने जैसा एहसास होने लगा है।

सांस मे दिक्कत,आंखों मे जलन,अस्थमा जैसे रोगियों में बढ़ोत्तरी

इंजीनियर राहुल ने बताया कि अस्पतालों मे सांस मे दिक्कत, आंखों मे जलन, अस्थमा इत्यादि की शिकायत करने वाले रोगियों की संख्या मे भयंकर बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश मे प्रदूषण की इतनी खराब स्थिति के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार इस विषय पर कोई ठोस कार्यवाई नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के पास प्रदूषण को कम करने का कोई एक्शन प्लान नहीं है। प्रदेश सरकार ने आम जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है तथा मात्र मौसम बदलने का इंतजार कर रही है। पर्यावरण को लेकर लगातार काम कर रही संस्था क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत पर मामले को संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस विषय पर केस दर्ज कर लिया है।