स्वच्छता के लिए मिला काशी को सम्मान: प्रदेश का 7वां और देश में 30वें स्थान पर बनारस, पिछले वर्ष मिली थी 27वीं रैंकिंग...

Kashi got respect for cleanliness 7th in the state and 30th in the country Banarasस्वच्छता के लिए मिला काशी को सम्मान: प्रदेश का 7वां और देश में 30वें स्थान पर बनारस, पिछले वर्ष मिली थी 27वीं रैंकिंग...

स्वच्छता के लिए मिला काशी को सम्मान: प्रदेश का 7वां और देश में 30वें स्थान पर बनारस, पिछले वर्ष मिली थी 27वीं रैंकिंग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर-निगम वाराणसी ने शनिवार को राष्ट्रपति के हाथ से स्वच्छता के लिए सम्मान पाया। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अनुसार वाराणसी उत्तर प्रदेश का सातवां और देश का 30वां सबसे साफ-सुथरा शहर है। हालांकि पिछले वर्ष देश में 27 वें स्थान पर काशी थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान को लेने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टन्डन, महापौर मृदुला जायसवाल, नगर आयुक्त वाराणसी प्रणय सिंह, पूर्व नगर आयुक्त गौरांग राठी मौजूद रहे।

रोजाना निकलता है 700 मीट्रिक टन कचरा

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि शहर से रोजाना 700 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। कचरा निस्तारण के लिए 3100 से ज्यादा सफाईकर्मी काम कर रहे हैं। जीपीएस से लैस 231 वाहन कूड़ा निस्तारण के काम में लगे हैं। शहर के 20 कूड़ाघरों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाती है। घरों और दुकानों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कराया जा रहा है। इसके अलावा 235 टॉयलेट हैं। इनकी भी साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के पास ही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उनके संसदीय क्षेत्र के लोग साफ-सफाई को लेकर गंभीर हुए हैं। जनसहयोग से ही हम बेहतर परिणाम दे पा रहे हैं।

रोजाना बेहतर करने का प्रयास जारी

महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि नगर निगम प्रशासन रोजाना यही प्रयास करता है कि कचरा उठान और उसके निस्तारण की व्यवस्था में कोई कमी न रहे। साफ-सफाई रोजमर्रा की दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अफसरों को रोजाना इस बात के लिए प्रेरित किया जाता है कि साफ-सफाई को लेकर लापरवाही न बरती जाए।