अनुराधा पौड़वाल की मौजूदगी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने शुरु किया पौधरोपण कार्यक्रम...

In the presence of Anuradha Paudwal Ramnagar Industrial Association started plantation program अनुराधा पौड़वाल की मौजूदगी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने शुरु किया पौधरोपण कार्यक्रम...

अनुराधा पौड़वाल की मौजूदगी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने शुरु किया पौधरोपण कार्यक्रम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के तहत अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन एवं वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगीतज्ञ अनुराधा पौडवाल ने कहा की मैंने भी पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बहुत काम किया है तथा गांव को गोद लेकर लाखों वृक्ष लगवाने का कार्य किया है यहां पर उपस्थित सभी उद्यमी बंधुओं से कहना चाहूंगी कि आप सभी लोग अपने जीवन में कम से कम 50,000 पौधों को लगाने का कार्य करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित हो सके। 

 वहीं अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोपाल आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि  कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जल संरक्षण और प्लास्टिक से धरती को मुक्त करना ही भारत माता की सच्ची सेवा हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में चार एकड़ के पार्क को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने गोद लेकर 690 पौधों को लगाया गया। पार्क का नाम अमृत महोत्सव उद्यान रखा गया और आगे भी अपने औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 10,000 वृक्षों को ट्रि गार्ड के साथ लगा कर संरक्षित किया जाएगा। दोनो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्को को मिलाकर लगभग एक लाख पेड़ बहुत जल्द लगाया जायेगा, और रामनगर औद्योगिक क्षेत्र  को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरह हरा भरा किया जायेगा, जिससे कुछ वर्षों बाद औद्योगिक क्षेत्र का तापमान बाहर से 3 डिग्री कम रहेगा ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ दिनेश सिंह, कृष्ण मोहन, राजेश रंजन,जितेन्द्र पाण्डेय और मुख्य रूप से,जितेन्द्र सिंह, सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, परेश सिंह, अजय राय, कौटिल्य जायसवाल, प्रशांत गुप्ता,विजय केशरी, विवेक धिगरा, अनिल सिंह, श्याम केजरीवाल, अभिषेक सिंह, सुरेंद्र राय,पंकज बिजलानी समेत भारी संख्या में उधमी मौजूद थे