CP की बैठक: स्वतंत्रता दिवस को लेकर बढ़ेगी सतर्कता, राहत शिविर का रात में अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश...

CP की बैठक: स्वतंत्रता दिवस को लेकर बढ़ेगी सतर्कता, राहत शिविर का रात में अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश ने शुक्रवार को राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिसकार्मियों के स्मार्ट आईडी कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने का निर्देश देने के साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने एवं महिला हेल्प डेस्क पर जिम्मेदारों की स्थायी नियुक्ति किये जाने व महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका से फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित किये जाने का निर्देश दिया।

इसके साथ सेवानिवृत्त कर्मियों के लम्बित टीए बिल एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनकी प्रत्येक माह पुलिसकर्मियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित करते हुए समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किये जाने का भी निर्देश दिया।

इसके साथ ही कमिश्नर ने अधिकारियों को बाढ़ राहत शिविरों में रात्रि निरीक्षण करने व आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत एक्सटेंसिव चेकिंग किये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस लाईन में अनाधिकृत रूप में निवास कर रहे कर्मियों के आवासों को खाली कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही नागरिक सेवाप्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण किये जाने निर्देशित किया गया।

 बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दूबे, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय)आदित्य लाग्हें, अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल) विनय कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) ज्ञान प्रकाश राय मौजूद रहे।