महिला के इलाज के नाम पर लिया छह लाख का कर्ज, चार पर केस...
श्री राम नगर कॉलोनी (बजरडीहा) भेलूपुर निवासी ब्रह्मानंद पांडेय ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इलाज के नाम पर कर्ज लेने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री राम नगर कॉलोनी (बजरडीहा) भेलूपुर निवासी ब्रह्मानंद पांडेय ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इलाज के नाम पर कर्ज लेने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पैसा मांगने पर आरोपी लगातार टरका रहे थे. भेलूपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ब्रह्मानंद पांडेय का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला खुद को भूत पूर्व सैनिक और रेलवे का ठेकेदार बताने वाले रवि शंकर तिवारी अपनी पत्नी का इलाज करने के नाम पर बीते 4 जनवरी को ₹6 लाख दिया था. रवि शंकर तिवारी पैसा लेने के लिए अपने भाई रवि रंजन तिवारी और लाल मनी उर्फ अभिमन्यु तिवारी को लेकर आया था. पैसा एक महीने में वापस करने के लिए बोला था एक महीना बीतने के बाद जब ब्रह्मानंद पांडेय अपने पैसे की मांग करने लगे. पैसा मांगने पर आरोपी तारीख देकर टाल- मटोल करने लगा. फोन करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी देता है. इस बीच यहां से कमरा बंद कर चला गया.
ब्रह्मानंद पांडेय का कहना है कि खोजते हुए उसके मूल गांव परता पोस्ट कबरा थाना हैदर नगर जिला पलामू पहुंचे. वहां हैदर नगर थाने पर आरोपी के शिकायत पुलिस से करने पर अपनी बहन अस्मिता को लेकर आया था. रवि शंकर और उसकी बहन अस्मिता ने 4 मार्च को पैसा वापस करने के लिए बोला था. समय के बाद भी पैसा नहीं दिया. ब्रह्मानंद अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा रखे थे. भेलूपुर पुलिस ने आरोपी रवि शंकर तिवारी, रवि रंजन तिवारी, लालमणि उर्फ अभिमन्यु तिवारी उसकी बहन अस्मिता तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.