NEET सॉल्वर गैंग में शामिल 1 डॉक्टर सहित 5 को कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा, 20 की गिरफ्तारी को गठित हुई पुलिस की 4 टीमें...

Court declares 5 including 1 doctor involved in NEET solver gang absconding. 4 teams of police formed to arrest 20. नीट सॉल्वर गैंग के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 4 टीमें गठित की गई है।

NEET सॉल्वर गैंग में शामिल 1 डॉक्टर सहित 5 को कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा, 20 की गिरफ्तारी को गठित हुई पुलिस की 4 टीमें...
नीट सॉल्वर गैंग में शामिल आरोपी डॉ. अफरोज।

वाराणसी,भदैनी मिरर। चार माह पहले 12 सितंबर 2021 को सारनाथ के एक स्कूल से मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के वांछित आरोपियों की धड़पकड़ के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर नए सिरे से एक्टिव हो गई है। क्राइम ब्रांच ने हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की छात्रा जूली कुमारी को गिरफ्तार किया था, इसके बाद एक-एक कर 14 आरोपी सहित सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश सिंह उर्फ प्रेम कुमार उर्फ PK भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उस मामले में 1 डॉक्टर सहित 5 आरोपियों को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है। मंगलवार को वाराणसी की जिला कोर्ट में लंबी बहस के बाद डॉ. अफरोज, मुंतजिर, आशुतोष राज, दिव्य ज्योतिनाथ और मृत्युंजय देवनाथ के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत कुर्की की उद्घोषणा की गई है। 

अलग अलग राज्यों में है आरोपी

डॉ. अफरोज मूल रूप से बलरामपुर जिले के नई बाजार पूर्वा तुलसीपुर का रहने वाला है और फरार होने से पहले लखनऊ के कैसरबाग में रह रहा था। मुंतजिर आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना के सरैया गांव का रहने वाला है। मृत्युंजय देवनाथ साउथ त्रिपुरा के गर्जनमुरा का रहने वाला है। दिव्य ज्योतिनाथ उर्फ देबू साउथ त्रिपुरा का रहने वाला है। आशुतोष राज उर्फ अंशू बेंगलुरु का रहने वाला है। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिलों और राज्यों से संबंधित पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई में सहयोग की मांग की गई है।

एक को भी नहीं बख्शा जाएगा

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक बीएचयू की मेडिकल छात्रा कुमारी जूली, व उसकी मां बबिता, ओसामा शाहिद, अभय कुमार मेहता, विकास महतो, राजू कुमार, नीलेश सिंह उर्फ प्रेम कुमार उर्फ PK, रितेश कुमार, तपन शाहा, कन्हैया लाल, क्रांति कौशल, गोपाल विश्वास व उसकी बेटी हिना विश्वास और वीरेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं, मृत्युंजय देवनाथ, दिव्य ज्योतिनाथ उर्फ देबू, आशुतोष राज, मुंतजिर, डॉ अफरोज, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, साइबर कैफे संचालक कोटा, पीयूष, चंदन, संजीव, डॉ. गणेश, डॉ. गुरु प्रसाद, डॉ. प्रिया, प्रदीप्तो भौमिक, अंकुर, देवी प्रसाद राय उर्फ यश, सुरेंद्र प्रताप सिंह और पंकज शर्मा की पुलिस को तलाश है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि वांछित 20 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।