फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का एक और मुकदमा, जेल में बंद है सभी आरोपी...

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के खिलाफ लगातार मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही है. कंपनी के मालिक संपति समेत मैनेजर और एक अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है.

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का एक और मुकदमा, जेल में बंद है सभी आरोपी...
फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक संपति विकास सिंह और रितु सिंह।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर जनता का पैसा निवेश कराकर फ्रॉड करने वाली कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के खिलाफ चेतगंज थाने में एक और मुकदमा पंजीकृत हुआ है। नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह और ऋतु सिंह के अलावा मैनेजर प्रदीप यादव, अर्चना और राजीव सिंह के अलावा अज्ञात पर धोखाधड़ी और धमकी में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा भोजूबीर पंचकोशी रोड निवासिनी कल्पना सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है। 

दो प्लॉट के लिए हड़प लिए 7 लाख 38 हजार

कल्पना सिंह का आरोप है की फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के लोगों ने उन्हें गुमराह करके वर्ष 2015 में पड़ाव स्थित अपना प्रोजेक्ट दिखाकर 2 प्लॉट बुक करवाया। जिसके लिए कल्पना ने 21 मई 2015 को 2 लाख रुपए चेक से दिए, जिसके बाद 30 जुलाई 2015 को ही 2 लाख रुपए नगद और  3, 38, 720 रुपए के चेक दिए। इस तरह कल्पना ने कुल 7 लाख 38 हजार 720 रुपए कंपनी को दे दिए। आरोप है की उसके बाद जब भी कंपनी से कल्पना सिंह ने जमीन देने की बात कहती तो टालमटोल किया जाने लगा। कंपनी के सीएमडी विकास सिंह ने महिला को कहा था की प्रत्येक माह 30 हजार रूपए आपके खाते में व्याज सहित लौटा दिया जाएगा, लेकिन एक रुपए भी उसके खाते में नहीं आए। महिला का आरोप है की वह 10 अप्रैल 2021 को ऑफिस गई तो डायरेक्टर विकास सिंह के सामने ही अन्य कर्मचारियों ने गाली-गलौज करने लगे और विकास सिंह ने हत्या कराने तक की धमकी दे डाली। 

पुलिस ने किया प्रॉपर्टी जब्त

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह उसकी पत्नी रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव और पलाश के ऊपर चेतगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस ने अपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति का आकलन करवाकर सभी प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। 
बता दें, आम जनता को धोखे से निवेश कराने वाले फ्रॉड नीलगिरी कंपनी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह व रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव, पलाश समेत 6 लोग जिला जेल में बंद है। इस प्रकरण में चेतगंज थाने में 16 लोगों के ऊपर 80 मुकदमें दर्ज है। बता दें, नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का लालच पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है।

संबंधित खबर: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चंदौली में नीलगिरी इंफ्रासिटी की जमीन की कुर्क, पुलिस कमिश्नर बोले शाइन सिटी की भी तैयार हो रही कुंडली...