BHU: न्यूरोलॉजी विभाग ने आयोजित कराया व्याख्यान और योगाभ्यास, बोले चिकित्सक योग का तंत्रिका रोग पर गहरा प्रभाव...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा व्याख्यान और योगाभ्यास का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने कहा की योग का तंत्रिका रोग पर गहरा प्रभाव है.

BHU: न्यूरोलॉजी विभाग ने आयोजित कराया व्याख्यान और योगाभ्यास, बोले चिकित्सक योग का तंत्रिका रोग पर गहरा प्रभाव...
मरीजों को मस्तिष्क रोग का योग से संबंध के बारे में जानकारी देते प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र।

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास  और व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र के वक्तव्य से हुआ। उन्होंने मस्तिष्क रोग और योग से उसके संभावित उपचार के बारे में बताया। डाक्टर अभिषेक पाठक ने अपने एएलएस डिसऑर्डर प्रोजेक्ट की चर्चा करते हुए मरीजों को बताया की एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) के विस्तार को योग करके रोका जा सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा की यदि योग के साथ खानपान बढ़िया रहे तो व्यक्ति निरोग रह सकता है। डाक्टर आनंद कुमार ने कहा की एम्स दिल्ली से उनकी डीएम की थीसिस योग का उपयोग कर उसके निवारण करने पर थी। उन्होंने कहा की जो व्यक्ति माइग्रेन और सिरदर्द जैसे रोग से ग्रसित है उसका रोग खत्म या काफी हद तक योग से राहत पा सकते है। इस दौरान प्रोफेसर आर.एन. चौरसिया, डाक्टर वरुण ने भी अपने विचार रखे। 

इसके पश्चात मरीजों को पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षित न्यूरोलॉजी विभाग के प्रथम वर्ष के शोध छात्र वितुर्व त्रिपाठी ने मरीजों और चिकित्सकों को योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रेजिडेंट चिकित्सकों ने की। इस दौरान शोध छात्रा विनीता सिंह, प्रिया देव, निधि, प्रियंका, मोनिका , अपर्णा, देवेश रितिका, नेहा मुख्य रूप से मौजूद रही।