10 दिन में शुरु हुई 7 नई पुलिस चौकी: कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद, SP रुलर बोले- पुलिस करेगी क्विक रिस्पॉन्स, अपराधियों पर हो रही प्रभावी कार्रवाई
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट से अलग होने के बाद ग्रामीण पुलिस कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की पूरी कवायद कर रही है। अपराधियों को गैंगेस्टर से लेकर गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया जा रहा है। पुलिस चौकियों का दायरा बहुत बड़ा न हो जिससे पुलिस क्लिक रिस्पॉन्स करें इसके लिए पिछले 10 दिनों में 7 पुलिस चौकियों का उद्घाटन कर दिया गया है। गुरुवार को भी एसपी देहात (SP Rural) आईपीएस अमित वर्मा (IPS Amit Verma) ने थाना चोलापुर के चन्दापुर-उदयपुर की नवसृजित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। नवसृजित पुलिस चौकी चन्दापुर-उदयपुर के अन्तर्गत कुल 13 ग्रामसभा गोपपुर, इमलिया-अमरपट्टी, नवापुरा, सरैया-1, हरिबल्लभपुर, चन्दापुर, उदयपुर, भोहर, कोहासी, बलुआ, अल्लोपुर, आदमपुर-फकीरपुर व डिहवा को सम्मिलित किया गया है । वाराणसी ग्रामीण व कमिश्नरेट के चौबेपुर, सारनाथ, लालपुर-पाण्डेयपुर, शिवपुर थानों से सीमा लगती है ।
एसपी ग्रामीण आईपीएस अमित वर्मा
पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता रहे खुश
नवसृजित पुलिस चौकियों का उद्घाटन करते हुए एसपी देहात आईपीएस अमित वर्मा ने मातहतों के पेंच कसे। कहा की जनता से लगातार संवाद होते रहता चाहिए। पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप मजबूत हो। थानों-चौकियों पर तैनात प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहे। हर सूचना पर थानेदार खुद मौके पर जाए और ठोस कार्रवाई करें। थानों पर बने महिला हेल्पडेस्क पर गंभीर और जिम्मेदार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए और थानेदार ध्यान दें कि महिला शिकायतकर्ताओं से समय-समय पर फीडबैक भी लिया जाए।
नवसृजित 7 चौकियां की सूची
- थाना चौबेपुर के अधीन मारकण्डेय महादेव धाम कैथी पुलिस चौकी व पुलिस चौकी चाँदपुर
- थाना बड़ागाँव के अधीन पुलिस चौकी साधोगंज
- थाना रोहनिया के अधीन पुलिस चौकी भदवर व चौकी मोहनसराय
- थाना कपसेठी के अधीन पुलिस चौकी बाजार कालिका
- थाना चोलापुर के अधीन चन्दापुर-उदयपुर पुलिस चौकी