BHU: गैस्ट्रोलॉजी OPD में हुई मारपीट, कर्मचारियों ने मुख्यद्वार बन्द कर जताया विरोध

BHU: गैस्ट्रोलॉजी OPD में हुई मारपीट, कर्मचारियों ने मुख्यद्वार बन्द कर जताया विरोध

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के गेस्ट्रोलॉजी विभाग के ओपीडी में सोमवार को छात्रों और कर्मचारियों में मारपीट हो गई। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने बीएचयू मुख्य द्वार बंद कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं दूसरे तरफ छात्रों ने भी प्रॉक्टर ऑफिस के सामने धरना शुरू कर दिया। 

इधर मुख्य द्वार बंद के सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।  इस दौरान कर्मचारियों ने लिखित शिकायत पुलिस को दिया। वहीं मौके पे मौजूद एसीपी प्रवीण सिंह सभी को समझा बुझाकर वापस भेजा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।


प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि वह आज अपने ससुर को दिखाने के लिए गेस्ट्रोलॉजी विभाग गये थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ छात्रों से उनकी धक्का मुक्की हुई। उसके बाद कुछ अन्य छात्रों ने भी वहाँ पहुंचकर उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकी दी और  उनकी सोने की चेन भी छीन ली। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बीएचयू हॉस्टल में आये दिन अवैध तरीके से बाहर के छात्र रहते हैं और मारपीट करते हैं। उन्होंने जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की।