छठ और दीपावली पर भारतीय रेलवे चला रही 7296 विशेष गाड़ियां, यात्रियों के सहयोग में जुटी आरपीएफ 

भारतीय रेलवे जनता को असुविधा से बचाने के लिए इस वर्ष दीपावली और छठ को देखते हुए 7296 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही है.

छठ और दीपावली पर भारतीय रेलवे चला रही 7296 विशेष गाड़ियां, यात्रियों के सहयोग में जुटी आरपीएफ 

वाराणसी, पीआईबी। दीपावली और छठ पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 7,296 विशेष गाड़ियाँ चलाई हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं. यूपी और बिहार में होने वाले लोक-आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए रोज विदेशों से भी अपने गांव आते है. इसके देखते हुए रेलवे जहां एक ओर विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही है, तो दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध भी किए हैं. आरपीएफ द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है.

01 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे ने 4  विशेष गाड़ियाँ चलाईं गई.

02 नवंबर 2024 को 03 विशेष गाड़ी चलाई जा रही है.

02 नवंबर 2024 को 38 गाड़ियाँ उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी.

2 नवंबर 2024 को चलाई जा रही गाड़ियों का विवरण: