NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन, बिहार से की पहली गिरफ्तारी
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज गुरुवार को पहली गिरफ्तारी की है. बिहार की राजधानी पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम मनीष प्रकाश और आशुतोष है. CBI के सूत्रों के मुताबिक, मनीष छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम किया करता था, जबकि आशुतोष के घर में अभ्यर्थियों को ठहराया जाता था.
NEET-UG Paper Leak Case : नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज गुरुवार को पहली गिरफ्तारी की है. बिहार की राजधानी पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम मनीष प्रकाश और आशुतोष है. CBI के सूत्रों के मुताबिक, मनीष छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम किया करता था, जबकि आशुतोष के घर में अभ्यर्थियों को ठहराया जाता था.
पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया. साथ ही सीबीआई अब तक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. सीबीआई ने पहले मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को फोन के जरिए दी.
वहीं लातूर में नीट पेपर लीक केस को भी सीबीआई को हैंड ओवर कर दिया गया है. यहां पर भी पेपर लीक के मामले सामने आए थे. हालांकि मामला सामने आने के बाद लातूर पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि एफआईआर में नामजद 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है. मामले में अभी तक लातूर पुलिस 6 अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.