सुभासपा MLA बेदी राम का पेपर लीक से है पुराना नाता, वर्ष 2006 में दर्ज हुई थी पहली FIR, डील करते वीडियो वायरल!

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के जखनिया विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का नाम पेपर लीक में आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. विवादों के बीच ही पेपर की डील करते हुए बेदी राम का वीडियो भी वायरल हो गया है.

सुभासपा MLA बेदी राम का पेपर लीक से है पुराना नाता, वर्ष 2006 में दर्ज हुई थी पहली FIR, डील करते वीडियो वायरल!

लखनऊ, भदैनी मिरर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के जखनिया विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का नाम पेपर लीक में आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. विवादों के बीच ही पेपर की डील करते हुए बेदी राम का वीडियो भी वायरल हो गया है. हालांकि बेदी राम का नाम पहली बार पेपर लीक से नहीं जुड़ा है. बल्कि वर्ष 2014 में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बेदी राम की कुंडली निकाल ली थी. हमेशा चर्चाओं में रहने वाले योगी सरकार (Yogi Government) के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर चुप्पी साधे हुए है.

अन्य राज्यों में भी दर्ज है मुकदमें

विधायक बेदी राम का नाम पेपर लीक में आने के बाद सोशल मीडिया पर वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान दिया गया शपथ पत्र वायरल हो गया है. शपथ पत्र में बेदी राम ने खुद सार्वजनिक किया है कि उनके ऊपर कुल 9 मुकदमें दर्ज है, जिसमें 8 पेपर लीक से जुड़े है. विजेंद्र बेदी राम पर 2006 में थाना कृष्णा नगर, लखनऊ में रेलवे भर्ती परीक्षा लीक का पहला मुकदमा हुआ था और अभी तक यूपी, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में रेलवे भर्ती के 5, पुलिस भर्ती का 1 तथा एमपी-पीसीएस से जुड़े 2 एफआईआर दर्ज हैं.

गैंगस्टर की हो चुकी है कार्रवाई

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के पेपर लीक माफिया विधायक विजेंद्र बेदी राम पर एसटीएफ ने 2014 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति कर चुकी है. बेदी राम पेपर लीक मामले में जब गिरफ्तार हुआ था तब 21 अगस्त 2014 को आईजी एसटीएफ सुजीत पांडेय ने पूरे गैंग की कुंडली निकाल ली थी. पेपर लीक और अपराध के जरिए अर्जित की गई बेदी राम की वर्ष 2014 तक की करोड़ों की संपत्ति भी STF ने कुर्क की थी.

ओम प्रकाश राजभर का भी वीडियो वायरल 

इन विवादों के बीच बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश साफ कहते हुए सुनाई दे रहे है कि किसी भी विभाग में नौकरी चाहिए तो कॉल कर लेना, जुगाड़ हो जाएगा. वह बगल में बैठे पेपर लीक माफिया विधायक विजेंद्र बेदी की ओर इशारा करते हुए कहते है कि इनके कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे है। सभी को नौकरी इन्होंने दिया है. यह नौकरी दिलाने में माहिर है.