राष्ट्रपति भवन की भव्य सजावट, आठ हजार मेहमान, थ्री लेयर सिक्योरिटी, जानें PM के शपथ ग्रहण समारोह में होगा क्या-क्या खास
आज नरेंद्र मोदी लागतार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगन (फोरकोर्ट) में आयोजित होगा. फोरकोर्ट में ही तैयार हुए विशेष मंच से मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. ऐसे में राष्ट्रपति भवन के प्रांगन (फोरकोर्ट) को भव्य तरीके से सजाया गया है. आइए जानते है शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क्या-क्या खास होगा और किस तरह की तैयारियां हो रही है.
PM Modi Oath Ceremony: आज नरेंद्र मोदी लागतार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगन (फोरकोर्ट) में आयोजित होगा. फोरकोर्ट में ही तैयार हुए विशेष मंच से मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. ऐसे में राष्ट्रपति भवन के प्रांगन (फोरकोर्ट) को भव्य तरीके से सजाया गया है. आइए जानते है शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क्या-क्या खास होगा और किस तरह की तैयारियां हो रही है.
जानें कौन-कौन शपथ ग्रहण समारोह में है आमंत्रित?
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण क्रार्यकम में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, फिल्म जगत की हस्तियां, उद्योगपति, पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक समारोह में आमंत्रित है.
आठ हजार मेहमान है आमंत्रित
पिछली बार की तरह इस बार भी 8000 मेहमान ऐतिहासिक आयोजन के लिए इनवाइट किए गए हैं. 2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई थी. तभी से उन्होंने शपथ समारोह में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की. समाज के हर वर्ग के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाने लगा.
थ्री लेयर सुरक्षा
राष्ट्रपति भवन की थ्री लेयर सुरक्षा होगी. बाहर दिल्ली पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां और राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे.
होटलों में रुकेंगे मेहमान
रंग-बिरंगी लाइटों से लेकर मेहमानों के स्वागत के लिए लाल कालीन भी बिछाए गए हैं. विदेशी मेहमानों को राजधानी के ताज, लीला, आइटीसी मौर्या, क्लेरिजस और ओबेरॉय होटल में विदेशी मेहमानों के ठहरने का खास प्रबंध किया गया है. इन होटलों को भी कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.