नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा स्थगित, अब इस दिन आएंगे अपने संसदीय क्षेत्र...

वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने और प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले थे. उनका यह कार्यक्रम दो दिवसीय 10 और 11 जून को प्रस्तावित था, लेकिन इसमें तब्दीली की खबर आई है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा में जुटी एसपीजी समेत अधिकारियों की टीम शनिवार की रात वापस दिल्ली लौट गई. 

नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा स्थगित, अब इस दिन आएंगे अपने संसदीय क्षेत्र...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने और प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले थे. उनका यह कार्यक्रम दो दिवसीय 10 और 11 जून को प्रस्तावित था, लेकिन इसमें तब्दीली की खबर आई है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा में जुटी एसपीजी समेत अधिकारियों की टीम शनिवार की रात वापस दिल्ली लौट गई.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अब 13 जून को वाराणसी आ सकते हैं. इस दौरान वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं. इस दौरान बरेका में प्रबुद्धजनों से संवाद भी कर सकते हैं.

बता दें कि, पीएम के 10 और 11 जून के दो दिवसीय काशी दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच चुकी थी. बरेका गेस्ट हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक फुल प्रूफ सुरक्षा के लिए कई चक्र में बैठकें हुईं. एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया था, लेकिन शनिवार की देर रात अफसरों को सूचना मिली कि प्रधानमंत्री का दौरा कैंसिल हो गया है.