#Video : पुलिस कमिश्नर फिर निकले सतर्कता परखने, ठठेरी बाजार में सराफा व्यापारियों से मिले, जानकारी मिलते ही पुलसिकर्मियों की सांसें अटकी
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश एक बार फिर पुलिस सतर्कता जांचने के लिए बुधवार को सड़क पर उतरे। बिना किसी पूर्व सूचना के सबसे व्यस्ततम और पूर्वांचल के सबसे बड़े सराफा मंडी ठठेरी बाजार (चौक) पहुंचे। सीपी अपनी गाड़ी सड़क पर छोड़ जैसे ही गलियों में पैदल निकले तो स्थानीय पुलिस को भनक लग गई। जानकारी मिलते ही ब्रम्हनाल चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी ठठेरी बाजार की ओर दौड़े।
त्यौहारी मौसम में पुलिस सतर्कता परखने के लिए पूर्व सूचना के गया था। दीपावली से पूर्व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया गया, सराफा बाजार में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है। ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी
इस दौरान सीपी ठठेरी बाजार की गलियों में घूमकर आभूषण व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने दीपावली से पहले पुलिस सतर्कता को लेकर फीडबैक भी लिया। इस दौरान सीपी आभूषण कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और खराब पड़े कैमरों को ठीक करवाने का अनुरोध किया। इसके बाद वह सराफा संगठन के लोगों संग वार्ता की। उन्होंने व्यापारियों में सुरक्षा के भाव उत्पन्न किए, और कहा कि किसी भी माफिया या बदमाश से डरने की जरूरत नहीं। जरुरत पड़ने पर तत्काल पुलिस से मदद ले।
बता दें कि, कुछ दिन पहले भी पुलिस कमिश्नर सादे कपड़े में बिना प्रोटोकॉल से शहर का भ्रमण किया था। उस वक्त उन्हें विभाग के सिपाही भी नही पहचान पाए थे। सीपी को उस वक्त कमिश्नरेट की कई चौकियां दोपहर के 12 बजे के आसपास खाली मिली थी, इतना ही नहीं अधिकांश पुलिस चौकियों पर सिपाही मोबाइल गेम खेलते मिले थे। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर काफी खफा भी हुए थे।