DM वाराणसी को मिली आयुष 64 की दो लाख 64 हजार टैबलेट, जनता में सेवा भारती करेगी वितरित...

DM वाराणसी को मिली आयुष 64 की दो लाख 64 हजार टैबलेट, जनता में सेवा भारती करेगी वितरित...


वाराणसी, भदैनी मिरर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत रीजनल रिसर्च सेंटर (यूनानी) प्रयागराज विभाग इलाहाबाद के द्वारा जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को आज आयुष-64 की दो लाख 64 हजार टैबलेट सौंपी गयी जो सेवा भारती के माध्यम से बांटी जायेगी।जिलाधिकारी ने सेवा भारती के काशी प्रांत उपाध्यक्ष संजय चौरसिया, काशी उत्तर भाग सेवा प्रमुख सुरेन्द्र एवं प्रचार प्रमुख अमित को उपलब्ध करा दिया। इसका वितरण भी आज ही से प्रारम्भ करा दिया गया है।


विभागीय डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि कोविड के एसिम्टोमेटिक होम आइसोलेशन के मरीज को दो-दो टैबलेट सुबह-शाम तथा माइल्ड टू माडरेट कोविड मरीज दो-दो टैबलेट सुबह, दोपहर, शाम खाना खाने के एक घंटे बाद गरम पानी से ले सकते है।

होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों द्वारा इलाज के दौरान अन्य चल रही दवाओं के साथ इसे खाया जा सकता है, आयुष-64 टैबलेट जो 500 एमजी की है केवल 20 दिन तक ही खाना है।