अहमदाबाद के रिव्यू मीटिंग में PM मोदी ने सराहा वाराणसी का काम, बोले इन विन्दुओं पर दें ध्यान...
वाराणसी/भदैनी मिरर। पूरे विश्व मे एक बार फिर तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार किये जा रहे वाराणसी के प्रयासों की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की। अहमदाबाद में आयोजित रिव्यू मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने व्यापारियों की पहल पर शुरू किए गए आंशिक लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि माइक्रो कंटेन्मेंट जोन की वजह से कोरोना को मात दी गई है।
पीएम ने अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में 35 से 40 फीसदी तक संक्रमण दर पर चर्चा करते हुए बताया कि एक माह में कम समय मे वहां अब तीन फीसदी संक्रमण दर पहुंच गई है। बता दें कि पीएम की सराहना के देशभर में वाराणसी मॉडल की चर्चा हो रही है।
हालांकि संकटकाल में पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद जारी रखा था। इसके बाद ऑक्सीजन और चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होने लगी थी। बताते चलें कि पीएम कोरोना संकट से उबर रहे कोरोना योद्धाओं से शुक्रवार को सीधा संवाद भी करेंगे।