Big News: कल से शुरु हो जाएंगी BHU अस्पताल की ओपीडी, जान लें नई गाइडलाइन्स...
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद 13 अप्रैल से बीएचयू अस्पताल की ओपीडी स्थगित कर दी गई थी। मरीजों की समस्याओं को देखते हुए टेलीमेडिसिन की सुविधाएं शुरु कर दी गई थी। हालांकि अब ऑनलाइन और ऑफलाइन ओपीडी की बुकिंग सेवा से मरीजों को आराम रहेगा, लेकिन 50 की संख्या निर्धारण से दूर-दराज से आने वाले मरीज परेशान हो सकते है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वांचल सहित सात राज्यों के मरीजों को चिकित्सकीय सेवा देने वाले बीएचयू अस्पताल की ओपीडी कल यानि 23 जून से शुरू हो रही है। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक ने ओपीडी सेवा के साथ ही भर्ती सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब अस्पताल में भर्ती होने के लिए मरीजों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बाद ही उन्हें भर्ती किया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ओपीडी के लिए बुकिंग की सुविधा दी गई है।
बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में 13 अप्रैल से बंद चल रही ओपीडी, भर्ती की सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है। सोमवार को अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है इसमें जनरल स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी वाले डिपार्टमेंट में 50 मरीज देखे जाएंगे।
इसके अलावा स्पेशियलिटी क्लीनिक और जनरल स्पेशियलिटी वाले विभागों में केवल 25 मरीजों को ही देखा जाएगा। इसमें इलेक्टिव ओटी केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी जबकि इमरजेंसी ओटी पहले की तरह ही चलाई जाएगी।
यह भी जानना है जरूरी
-विभागवार ओपीडी की बुकिंग की सीमा 50 रहेगी।
-स्पेशल वार्ड ए में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा रहेगी।
- स्पेशल वार्ड बी को संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए रिजर्व है।
-टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवा भी नियमानुसार जारी रहेगी।
-रेजिडेंट 116 नंबर कमरे में जाकर मोबाइल नंबर लेंगे, जिससे मरीजों से बात हो सके।
-सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की दूसरी, पांचवीं मंजिल पर पोस्ट कोविड के मरीजों को रखा जाएगा।
-सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की पहली मंजिल पर 45 बेड को रिजर्व रखा गया है।