PM का काशी आगमन: एसपीजी संग अफसरों ने किया एयर रिहर्सल, कार्यक्रम स्थल का CP ने निरीक्षण कर कहा अभेद होगी सुरक्षा व्यवस्था...

प्रधानमंत्री 19 नवम्बर को काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ करने वाराणसी पहुंचेंगे. गुरुवार को एसपीजी के अफसरों ने कहा। एयर रिहर्सल किया वहीं पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया.

PM का काशी आगमन: एसपीजी संग अफसरों ने किया एयर रिहर्सल, कार्यक्रम स्थल का CP ने निरीक्षण कर कहा अभेद होगी सुरक्षा व्यवस्था...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटे के लिए काशी में रहेंगे. पीएम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के एमपी थियेटर ग्राउंड में शुभारंभ करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) शहर में डेरा डाल चुकी है. गुरुवार सुबह एसपीजी और वायुसेना के अफसरों ने चापर से रिहलसल कर लिया है. उधर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश एमपी थियेटर ग्राउंड पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ एडिशनल सीपी संतोष सिंह, एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह मौजूद रहे.

अभेद होगी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी. बीएचयू एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. पीएम के आगमन के मद्देनजर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को अलर्ट पर कर दिया गया है. पूरे जनपद के होटल-सराय की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पीएम की सुरक्षा में दस से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है, इसके आलावा 50 से ज्यादा पीपीएस अफसरों के कंधे पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में गैजटेड अफसरों को ब्रीफिंग में कहा की, काशी-तमिल संगमम में जो लोग भी आ रहे है वह अपने अतिथि है. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात हो जाए और उनका आचरण शालीन और मधुर हो. ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए. इसके लिए ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर दिया जाए.