UP में जरायम की दुनिया की वो मोस्ट वांटेड महिला अपराधी, जो बनी हैं पुलिस के लिए सिरदर्द!

आज हम आपको उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसी महिला अपराधियों के बारे में बताएंगे जो यूपी पुलिस के लिस्ट में मोस्टवांटेड है. जिनके ऊपर हजारों का इनाम भी घोषित है.

UP में जरायम की दुनिया की वो मोस्ट वांटेड महिला अपराधी, जो बनी हैं पुलिस के लिए सिरदर्द!

अंकिता यादव/भदैनी मिरर।

Most Wanted Female Criminal Of UP : उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद, खान मुबारक, मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात अपराधियों को भले ही मिट्टी में मिला दिया गया हो, लेकिन उनके गैंग को संभालने वाली उनकी बीवियां यूपी पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई हैं. भले ही इनके हाथों से एक भी कत्ल ना हुआ हो, लेकिन साजिश रचने, हत्यारों को पनाह देने और पैसों की उगाही में इनका बराबर का हाथ रहा है. जिन्हें अब तक पुलिस खोजने में नाकाम साबित हुई है. आज हम आपको उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसी महिला अपराधियों के बारे में बताएंगे जो यूपी पुलिस के लिस्ट में मोस्टवांटेड है. जिनके ऊपर हजारों का इनाम भी घोषित है.

जानें यूपी की मोस्ट वांटेड महिला अपराधी के बारे में

1. अफशां अंसारी

अफशां अंसारी, जो कि माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी है, अभी बीते महीने अप्रैल में ही मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हुई है, लेकिन फिर भी पत्नी अफशां अंसारी उसके जनाजे में शामिल नहीं हुई. साल 2005 में मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद पत्नी अफशां ने ही गैंग की कमान संभाली थी. उस पर शादी से पहले कोई केस दर्ज नहीं था. लेकिन बाद में कई संगीन जुर्म में उसे वांछित किया गया है, जिसमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है. वो गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली है. कुछ साल पहले मऊ के दक्षिण टोला के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नामक फर्म बनाकर जमीन ली गई थी. जिसको अफशां उसके भाई अनवर सहजाद सहित पांच लोगों के नाम रजिस्टर्ड थी. 

अफशां पर गजल होटल लैंड डील, नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने समेत 6 मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड में अफशां अंसारी की आइडेंटिटी इंटर स्टेट-191 गैंग की सदस्य के तौर पर है. 19 अप्रैल 2023, गाजीपुर पुलिस ने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट जारी की. जिसमें से एक नाम मुख्तार की बीवी अफशां का है. वहीं अफशां के इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार फिर उसके बाद 75 हजार रुपए कर दी गई है. यूपी पुलिस ने अफशां की तलाश में गाजीपुर, मोहम्मदाबाद, मऊ और लखनऊ में जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन अब तक ये पुलिस की पकड़ से बाहर है.

2. शाइस्ता परवीन: 50 हजार की इनामिया 

UP पुलिस की महिला अपराधियों की लिस्ट में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अंसारी का नाम भी मोस्ट वांटेड महिला अपराधी की लिस्ट में शामिल है. अफशां की तरह उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल थी. उन पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने, शूटरों पनाह देने और इस वारदात के लिए फंडिंग करने का आरोप है. इस मर्डर के बाद से  UP-STF और पुलिस शाइस्ता को लगातार ढूंढ रही है. इस हत्याकांड में शाइस्ता को उमेश के घर वालों ने नामजद किया है. उसके पांच बेटों में तीसरे बेटे असद और पति अतीक की हत्या हो चुकी है. शाइस्ता दोनों के ही अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थी. 

शाइस्ता के पॉलिटिकल करियर की बात करें, तो उसने 5 जनवरी 2023 को बसपा की सदस्यता प्रयागराज में ले ली. इसके बाद वह बसपा के टिकट से मेयर की उम्मीदवारी की तैयारी करने लगी. शाइस्ता को पूरी उम्मीद थी कि बसपा के टिकट पर वह प्रयागराज की मेयर बन जाएगी. उसने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. शाइस्ता कुशल नेता बनने की ओर चल पड़ी थी. बसपा की सदस्यता लेने के बाद शाइस्ता परवीन ने भाषण भी दिया था, जिसमें वह कुशल नेता की तरह जनता को संबोधित कर रही थी. कई लोगों ने शाइस्ता के भाषण के बाद उसकी तारीफ भी की थी. तब शाइस्ता ने कहा था कि उनका पूरा परिवार हमेशा से बहन जी यानी मायावती के साथ रहा है. उसने कहा था कि उनके साथ न्याय होगा, लेकिन शाइस्ता बसपा के टिकट से मेयर का चुनाव लड़तीं, उससे पहले ही उमेश पाल की हत्या हो गई. इसके बाद से शाइस्ता फरार चल रही है. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है.

3. जैनब फातिमा: अतीक के भाई की बीवी

अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल थी. उसकी बहन आयशा नूरी ने इस वारदात के बाद मेरठ स्थित अपने घर पर असद और गुड्डू को पनाह दी थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दोनों घर में जाते हुए दिखाई दिए थे.इस खुलासे के बाद आयशा नूरी फरार हो गई थी. पुलिस ने जैनब फातिमा और आयशा नूरी पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है.  

4. दीप्ति बहल

बाहुबलियों की बीवियों के अलावा कई ऐसी लेडी डॉन हैं, जो चर्चा में नहीं हैं, लेकिन पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. इनमें सबसे अहम नाम बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीपा बहाल का है. पुलिस ने दीप्ति पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इसके अलावा दीप्ति पर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसमें सबसे अधिक केस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दर्ज कराए गए हैं. इनकी संख्या 96 है. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर, बागपत, आगरा, मुजफ्फरनगर और लखनऊ में भी दर्ज हैं. 

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के बद्रीपुरम की रहने वाली दीप्ति बहल लंबे समय से फरार चल है. बताया जाता है कि वो काफी पढ़ी-लिखी है. उसने पोस्टग्रेजुएशन के बाद पीएचडी भी किया है. शादी से पहले बागपत के किसी स्कूल में पढ़ाती भी थी, लेकिन शादी के बाद एनसीआर में आने के बाद उसने जरायम की दुनिया में पहली बार कदम रखा था. उसके बाuद आज तक वो पीछे मुड़कर नहीं देखी है.