सपा संरक्षक मुलायम सिंह का निधन, PM ने जताया दुख, CM योगी ने की UP में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा...

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह का निधन, PM ने जताया दुख, CM योगी ने की UP में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच निधन हो गया. उनका जन्म 22 नवंबर 1939 में हुआ था. मुलायम सिंह के निधन की खबर पाते ही पीएम ने मुलायम सिंह के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट कर शोक जताया है. उधर, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताते हुए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. खबर के मुताबिक नेताजी के पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया जाएगा, जहां पहले पार्टी ऑफिस और फिर विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जायेगा. वहां से पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा.

मुलायम सिंह का निधन मुझे पीड़ा देता है: प्रधानमंत्री

श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे। जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति। 

संघर्षशील युग का हुआ अंत: सीएम

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। 

लोहिया और चरण सिंह से सीखा राजनीतिक दावपेंच

60 के दशक से राममनोहर लोहिया और चरण सिंह से राजनीति के दावपेंच सीखने वाले मुलायम सिंह यादव का लगभग 55 सालों का सियासी सफर रहा. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव 1967 में लड़े और जीते. कई दलों में शागिर्दी तो की, लेकिन 1992 में लोकदल से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी बनाई. पहले पहलवानी से शिक्षक बने मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की नीव डालने से पहले ही राजनीति के गुरु हो चुके थे. उन्हे यूपी के हर जिले में कार्यकर्ताओं के नाम याद रहते थे, जिससे कार्यकर्ताओं का प्रेम बढ़ता चला गया और एक बार नहीं बल्कि तीन बार यूपी में मुलायम सिंह मुख्यमंत्री बनकर राज किया. वह रक्षामंत्री रहते हुए कई ऐतिहासिक कार्य किए.