निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को 3 घंटे वाराणसी में होंगे अमित शाह, CP ने की तैयारियों की समीक्षा...

यूपी में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को तीन घंटे के दौरे पर वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी नेताओं संग बैठक और दर्शन पूजन कर सकते है.

निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को 3 घंटे वाराणसी में होंगे अमित शाह, CP ने की तैयारियों की समीक्षा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। निकाय चुनाव से पहले मंगलवार 11 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंच रहे है. उनके आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को भी अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है की अमित शाह 11 अक्टूबर को बीएसएफ के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से अमित शाह बिहार लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने रवाना हो जाएंगे. उसके बाद वह 3:15 बजे पुनः एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे.

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सोमवार को कैंप कार्यालय से अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक की और निर्देशित किया की अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सभी प्रबंध कर लिए जाए. संभावित कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस ड्यूटी मुस्तैद की जाए, पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कर बता दिया जाए की वीवीआईपी ड्यूटी में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि शिकायत मिली तो विभागीय करवाई हर हाल में की जायेगी. 

बता दें, अमित शाह सर्किट हाउस में भाजपा संगठन के नेताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. पार्टी के लोगों की माने तो काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भी अमित शाह अलग-अलग बैठक कर पूर्वांचल की नब्ज भी टटोलेंगे. जिला प्रशासन उनके श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए जाने की भी व्यवस्था कर रही है.