ट्रक से अवैध वसूली के मामले में एक गिरफ्तार, अन्य की पुलिस को तलाश...
कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद निवासी बिट्टू सिंह को चकिया पुलिस ने शनिवार की देर रात ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
चकिया, भदैनी मिरर। कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद निवासी बिट्टू सिंह को चकिया पुलिस ने शनिवार की देर रात ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. थाना चैनपुर जिला कैमूर (बिहार) निवासी रंजीत कुमार यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया था की दिनांक 7 अक्टूबर की शाम 6 बजे वह अपनी ट्रक से अपने ड्राइवर अपसर को लेकर अहिरौरा मिर्जापुर जा रहा था कि गरला तिराहा के पास बिट्टू सिंह और भोला सिंह निवासी मुहम्मदाबाद चकिया तथा उनके साथ दो लोग जिन्हें वह नहीं पहचानता था उन लोगों ने थार गाड़ी से ओवरटेक करके ट्रक को रोककर मेरे ड्राइवर से गाली गलौज करते हुए ड्राइवर को लात जूता और हाकी से गाड़ी से उतारकर पीटे. जिससे ड्राइवर को काफी चोट लगी है. रंजीत ने आरोप लगाया की लोगों ने धमकी दिया की अगर इस रोड पर गाड़ी चलाओगे तो प्रति चक्कर 500 रूपया देना होगा. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस को अभी एक नामजद और दो अज्ञात लोगों की तलाश है. बता दे की दबी जुबान लोगों का कहना है की सत्ता का हनक बताकर क्षेत्र से यह अवैध वसूली और खनन के मामलों में लिप्त है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, कांस्टेबल अरुण गिरी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय