CourtNews: दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले को मिली जमानत, EVM बवाल प्रकरण का आरोपी रिहा...
The person who rigged the Sub Inspector's recruitment exam got bail. the accused in the EVM case was released.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती परीक्षा में नकली बाल (विग) में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाकर धांधली करने वाले चदेरु, चौकठा थाना जिगना मिर्जापुर निवासी धर्मराज को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम आलोक कुमार सिंह की अदालत ने एक-एक लाख रुपये की 2 जमानतें और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, चन्द्रबली पटेल व सौरभ यादव ने अपना पक्ष रखा।
बीते वर्ष 17 नवंबर को चितईपुर स्थित नेशनल स्टाक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संस्था के चीफ प्रॉक्टर विनोद ठाकुर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें प्रयागराज निवासी रोहित यादव के बाल से बीप की आवाज आई थी, जिसके बाद उसके विग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुआ था। विवेचना के दौरान धर्मराज का नाम बढ़ाया था। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ताओं ने यह दलील दी कि अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है, जिससे यह साफ हो की वह सॉल्वर गैंग का सदस्य है। घटना के डेढ़ माह बीतने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को मुलजिम बनाया है। अदालत ने पत्रावली व साक्ष्यों के अवलोकन के बाद जमानत का पर्याप्त आधार पाते हुए जमानत दी है।
ईवीएम बवाल मामलें में आरोपित को मिलीं जमानत
वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव में ईवीएम बदलने को लेकर हुए बवाल के मामले में आरोपित को जमानत मिल गयी। अपर सिविल जज (जू. डी.) एकादश / जेएम निधि पांडेय की अदालत ने कमलगढहा, जैतपुरा निवासी आरोपित चांद बाबू उर्फ साहेब आलम को 25-25 हजार रुपये की दो जमानते एवं बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ताओं ने दलील दी कि पुलिस ने सत्तापक्ष के दबाव में आकर रंजिशन मुकदमा लिख दिया है। पुलिस अपनी प्राथमिकी में चांद बाबू नामक व्यक्ति का उल्लेख किया है जबकि आरोपित का नाम साहेब आलम है। साथ ही यह भी दलील दी गई कि घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से मनमाने तौर पर लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया।
बता दें 8 मार्च 2022 को ईवीएम बदलने को लेकर गोलगड्डा चौराहे पर अति उत्साहित लोगों ने सड़क जाम करते हुए पीएम-सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया था। जिसमें जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय ने 40 नामजद सहित 600 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।