चोरी की बुलेट संग चोर गिरफ्तार

Thief arrested with stolen bulletचोरी की बुलेट संग चोर गिरफ्तार

चोरी की बुलेट संग चोर गिरफ्तार

वाराणसी,भदैनी मिरर। चौक पुलिस ने बुधवार को मोहम्मद राशिद नामक एक बाइक चोर को चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। ममाले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देश पर चौक प्रभारी निरीक्षक शिवकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, कर्णघंटा पर एक अभियुक्त चोरी की बुलेट बाइक बेचने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर कर्णघंटा तिराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद राशिद खारी कुंआ रामपुरा निवासी बताया। उसने बताया कि ढाई माह पूर्व सोरा कुंआ औसनगंज निवासी अर्जुन वर्मा ने उसे यह बुलेट चोरी कर बेचने के लिए दिया था। अभियुक्त ने बताया कि वह और अर्जुन मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। 

उसने बताया कि बुलेट चोरी के बाद उसने गाड़ी का नंबर प्लेट बदल दिया था ताकि पकड़ा न जा सके। पुलिस द्वारा ई चालान एप से पता करने पर मालिक का नाम खुर्शीद आफाक खान पुत्र अब्दुल रजाक निवासी मंडुआडीह चेचिस नंबर 07A0960360 गाड़ी नंबर UP 65 DD 2256 पता चला है। जिससे मालिक का नाम सौरभ वर्मा भेलूपुर तिलभांडेश्वर निवासी पता चला है। यह बुलेट बीते 2 जनवरी 2022 को सोरा कुंआ से चोरी हुई थी। जिसके तहत थाने में तहरीर भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। बुलेट को कब्जे में ले लिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम 

शिवकांत मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना चौक
उप निरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी दालमंडी 
उप निरीक्षक गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल 
मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह 
आरक्षी बृजेश प्रताप 
आरक्षी सुशांत गुप्ता 
आरक्षी इंद्रेश दुबे 
आरक्षी विरेंद्र पाल