होली पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, नशे में सड़कों पर फर्राटा भरा तो हवालात में गुजर सकता है त्यौहार... 

If you make a fuss on Holi it is not good if the streets are full of drunkenness then the festival can pass in lockupहोली पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, नशे में सड़कों पर फर्राटा भरा तो हवालात में गुजर सकता है त्यौहार... 

होली पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, नशे में सड़कों पर फर्राटा भरा तो हवालात में गुजर सकता है त्यौहार... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले साल की अपेक्षा अबकी कमिश्नरेट पुलिस ने हुड़दंगबाजी करने वालों के लिए सख्त रुख अपना लिया है। दोनों डीसीपी (काशी और वरुणा) ने चुनाव के बाद त्यौहारों को भी सकुशल संपन्न करवाने की रणनीति तैयार कर ली है। सभी थानेदार, चौकी इंचार्जों और अतिरिक्त दरोगा चौराहों पर होलिका जलने के बाद चेकिंग करेंगे। इस दौरान खासकार हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस कमिश्नर ने होली को सकुशल संपन्न करने के लिए खुद एक्टिव है। उन्होंने चेताया है कि किसी भी दशा में कानून-व्यवस्था हाथ में लेने वालों की खैर नहीं है। 


1. कमिश्नरेट के सभी चौराहों पर होलिका दहन सम्पन्न कराने के बाद पुलिस मुस्तैद हो जाएगी।

2. सड़क पर नशे में स्टंटबाजी करने वालों को हवालात में त्यौहार मनाना पड़ सकता है।

3. चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी एनालाइजर से चेकिंग करेंगे। 

4. सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

5. किसी भी दशा में कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

6. क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढा दी गई है। किसी भी दशा में डायल 112 को सूचना करें।