...मानक के विपरीत हो रहा था काम, पहुंचे राज्यमंत्री तो खुली कलई, बंध गई घिग्घी!
वाराणसी,भदैनी मिरर। मनमाना काम करने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है, वह राज्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में भी मानक के विपरीत कार्य कर रहे है। मनमाना कार्य की कलई रविवार को उस वक्त खुली जब राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। दुर्गाकुंड के घसियारी टोला क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर मानक के विपरीत व कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर उनका पारा चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगो की घिग्घी बंध गई।
मंत्री नीलकंठ ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को तलब कर सख्त चेतवानी दी कि मानक के विपरीत कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जा सकेगा। सम्बंधित अधिकारी को मौके पर हो चुके कार्यों को दोबारा मानक के अनुरूप करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित लोग नही चेते तो कठोरतम कार्यवाही प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाएगी।
स्थानीय लोगों की मांग पर समूचे क्षेत्र के रास्ते के नवीनीकरण का आदेश मंत्री डॉ. तिवारी ने दिया। उन्होंने शक्ति नगर में पूर्ण हो चुके कार्यों का भी अवलोकन किया तथा वहां भी कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर उसे तुरंत सही करने का निर्देश दिया। मौके पर परियोजना अधिकारी जया सिंह, अभियंता अरविन्द श्रीवास्तव समेत सभी सम्बंधित अधिकारी तथा स्थानीय कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।