रेलवे कॉलोनी में चला सफाई अभियान, लोगो को किया गया जागरूक...

रेलवे कॉलोनी में चला सफाई अभियान, लोगो को किया गया जागरूक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था द्वारा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के ए ई एन रेलवे कालोनी के पार्क में कालोनीवासियो को कूडेदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ्ता एवम कूड़े कचरे का उचित निस्तारण किया जाना था ताकि इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद मोहन (स्टेशन निदेशक, वाराणसी कैण्ट) ने कूडेदान के उपयोग के बारे में लोगों को बताया। 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में लक्ष्य संस्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से  यह जानकारी दिया गया कि यदि हम अपने कूड़े कचरे को सही ढंग से कूडेदान में रखे। गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा को अलग अलग करके दो कूड़ेदान में रखेंगें तो उसका उचित निस्तारण हो सकेगा।

 

कार्यक्रम के तीसरे चरण में उपस्थित सभी कॉलोनीवासियो से स्वच्छ्ता हेतु शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में कूड़ेदान वितरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम को रेलवे ने भी सराहा है। कार्यक्रम में डॉ दिलीप वर्मा (वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी), अभिषेक बर्मन ( मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), अनिद खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करो संभव संस्था से अनुज अग्रवाल, तथा लक्ष्य संस्था से अंगद द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), मोइन खान ( लक्ष्य वालंटियर ) विशाल  (लक्ष्य वालंटियर ), वैशाली (लक्ष्य वालंटियर ), अनुराग मौर्या, शशि, आदित्य अग्रहरि आदि लोग उपस्थित थे।