कांग्रेस का आरोप ठेकेदार की लापरवाही से हुई चिकित्सक की मौत,  ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग...

कांग्रेस का आरोप ठेकेदार की लापरवाही से हुई चिकित्सक की मौत,  ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग...

वाराणसी/भदैनी मिरर। सड़क दुर्घटना में सोमवार को चिकित्सक व समाजसेवी डॉ अकबर अली की हुई मौत की जांच की मांग को लेकर मंगलवार को कॉंग्रेसजनों ने अपर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में पत्रक सौपा। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी के मशहूर चिकित्सक, मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति, रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंध समिति के सदस्य, पूर्वांचल हज कमेटी के महासचिव व चेरिटेबल हॉस्पिटल नीमा में अपना सराहनीय योगदान देने वाले डॉ अकबर अली की मौत मैदागिन से गोदौलिया रोड पर हो रहे सड़क निर्माण के कारण हुई है। 


उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण दिन में किया जा रहा है। जिसके कारण सुबह डम्पर से कुचलकर चिकित्सक की मौत हो गई। यह दुर्घटना घटनास्थल पर हो रहे सड़क निर्माण के कारण हुई है। जबकि निर्माण के समय वहां पर बैरिकेडिंग होनी चहिए।

उन्होंने कहा कि इसी मार्ग पर बाबा विश्वनाथ का मंदिर है। साथ ही अन्य मंदिरों के दर्शन और गंगा स्नान के लिए भी श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर जाते है। इसी रोड पर दवा मंडी और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी सुबह से शुरू हो जाती हैं। ऐसे में उस रोड पर दिन में कार्य करना उचित नही है। इसलिए हम मांग करते हैं कि दुर्घटना में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाय ताकि पुनः ऐसी घटना न घटित हो सके।