CP की अपील ठगों से जनता रहे सतर्क : गाड़ी का मोबिल गिरने, धुंआ उठने या पैसे गिरने की बात पर हो जाएं सतर्क, 6 प्वॉइंट्स में जाने यह गिरोह कैसे घटना को देते है अंजाम

CP की अपील ठगों से जनता रहे सतर्क : गाड़ी का मोबिल गिरने, धुंआ उठने या पैसे गिरने की बात पर हो जाएं सतर्क, 6 प्वॉइंट्स में जाने यह गिरोह कैसे घटना को देते है अंजाम

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के लालपुर पुलिस द्वारा टप्पेबाजी के मामलों में तमिलनाडु मुल्क के रहने वाले और नई दिल्ली के निवासी विजय, गोपी, संतोष और सूरज नामक 4 टप्पेबाज व उनका सहयोगी वाराणसी के प्रह्लादघाट निवासी राजेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। कहा है कि जनता इन ठगों से सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने जनता को पूरा भरोसा भी दिलाया है कि पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपके वाहन से मोबिल आयल गिरने, धुआं उठने, दरवाजे के पास नोट गिरने की सूचना देने पर पहले गाड़ी के विंडो को ऊपर करें, सेंट्रल लॉक करें तब गाड़ी से उतर कर व्यक्ति की कही बात को चेक करें।

इस तरह करते हैं टप्पेबाजी

  1. टप्पेबाजों का यह किसी भी शहर में जाकर किराये पर कमरा लेते हैं और साथ में अपने परिवार की ही महिला को खाना बनाने के लिए रखते हैं।
  2. 2-3 दिन अलग-अलग ऑटो से घूम कर किसी ऑटो चालक को सेट करते हैं। इसके बाद फिर उसी के ऑटो से रेकी करते हैं।
  3. चारपहिया वाहन में सवार बुजुर्ग या महिला को टारगेट करते हैं। टप्पेबाजी में जो माल मिलता है उसका एक हिस्सा ऑटो चालक को भी देते हैं।
  4. टप्पेबाजी में हाथ लगा मोबाइल और लैपटॉप फेंक देते हैं।
  5. कैमरे के सामने न आने का हरसंभव प्रयास होता है।
  6. यह गिरोह अपने साथ कभी पिस्टल या तमंचा और चाकू वगैरह लेकर नहीं चलते हैं।