नीलगिरी पर 43वां मुकदमा: CMD विकास सिंह और एक अज्ञात पर दर्ज हुई FIR, SIT और ED की जांच जारी

नीलगिरी पर 43वां मुकदमा: CMD विकास सिंह और एक अज्ञात पर दर्ज हुई FIR, SIT और ED की जांच जारी
नीलगिरी इंफ्रासिटी का मालिक विकास, पत्नी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव संग फिलहाल जेल में है।

वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड निवेश और टूर पैकेज के नाम पर कई राज्यो में जनता को ठगने वाले नीलगिरी इंफ्रासिटी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव की करतूतें सामने आ रही है।  नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप के अब तक कुल 43 केस दर्ज हो चुके हैं। सभी मुकदमों की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर की ओर से विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। ED भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल विकास, उसकी पत्नी ऋतु और उसका मैनेजर प्रदीप यादव बीती 30 अगस्त से वाराणसी जिला जेल में बंद हैं।

2015 में हुआ था एग्रीमेंट, पैसा हड़प लिया

वाराणसी के नीचीबाग कर्णघंटा निवासी विजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को विकास और एक अज्ञात के खिलाफ चेतगंज थाने में 43वां मुकदमा दर्ज कराया है। विजेश के अनुसार उन्होंने प्लॉट लेने के लिए 19 मार्च 2015 को विकास सिंह को मलदहिया स्थित उसके ऑफिस में 5,11,260 रुपए दिए थे। लेकिन, विकास ने उन्हें प्लॉट नहीं दिया। बहुत भाग-दौड़ करने पर कुछ पैसे लौटाए और 3,40,840 रुपए हड़प लिए।

यह भी पढ़े- नीलगिरी के संचालकों और कर्मचारियों पर चेतगंज थाने में दर्ज हुई कुल 42 FIR, दंपत्ति मालिक संग मैनेजर बंद है जेल में 
 बचेंगे नहीं जनता को ठगने वाले आरोपी

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि चेतगंज थाना प्रभारी को कहा गया है कि नीलगिरी इंफ्रॉसिटी की धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग प्रमाण के साथ आएं तो उनका मुकदमा दर्ज करने में देरी न की जाए। सभी मुकदमों की जांच SIT कर रही है और आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य भी जुटा रही है। विकास, उसकी पत्नी और उसके सहयोगी बच नहीं पाएंगे।