वाराणसी पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री संग छह गिरफ्तार...

वाराणसी पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री संग छह गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फल-फूल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे पर वाराणसी पुलिस लगातार प्रहार कर रही है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के नेतृत्व में काशी और वरुणा जोन में रविवार देर रात अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी चली। जैतपुरा के बाद एसीपी चेतगंज नितेश सिंह ने जगतगंज स्थित कैलगढ़ कॉलोनी में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन महिला और तीन पुरुष को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

 
एसीपी चेतगंज ने बताया कि डीसीपी जोन वरूणा विक्रांत वीर के निर्देश पर रविवार की देर रात मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चेतगंज संध्या सिंह और स्थानीय फोर्स को साथ लेकर एक फ्लैट में छापेमारी की। मौके से जब पुलिस वहां पहुंची तो आपत्तिजनक अवस्था में तीन युवक और तीन युवतियां वहां मिले उसके बाद सभी को को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कमरे के अंदर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि जगतगंज स्थित कैलगढ़ कॉलोनी में बाहरी युवकों और युवतियों के दिन और रात आवाजाही को लेकर गोपनीय सूचनाएं पुलिस के उच्चाधिकारियों और थाने को मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।


पिछले कई दिनों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर डीसीपी जोन वरूणा विक्रांत वीर के निर्देश पर चेतगंज थाने की पुलिस ने रात करीब साढ़े 11 बजे के बाद कॉलोनी के अंदर एक मकान के फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान कमरे के अंदर आपत्तिजनक हाल में तीन युवतियों और तीन युवक मिले सभी को हिरासत में ले लिया गया। पहले तो युवकों और युवतियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस सख्त हुई तो सभी शांत हो गए
पुलिस ने जब वहां छानबीन अभियान चलाया तो कमरे के अंदर से नशे के सामान और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं है।


गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल-

एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज संध्या सिंह, एसएसआई ओमप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी लहुराबीर श्रीप्रकाश सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र भारती, कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल गुड़िया भारती, महिला कांस्टेबल अनुपमा पांडेय शामिल रहे।