दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू ने मांगी पेट्रोल पंप संचालक से रंगदारी, इनकाउंटर के दौरान फायरिंग कर बच निकला था पुलिस के हाथ से...

दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू पर वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पहले सोनू पर एक लाख का इनाम घोषित था, जिसे 28 अगस्त को चौकाघाट काली मंदिर के पास हुए डबल मर्डर की घटना में सोनू सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुआ था। डबल मर्डर में सोनू का नाम आने पर एडीजी जोन की संतुस्ति पर दो लाख का इनाम कर दिया गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में है। एक बार फिर मनीष सिंह सोनू ने दस माह के अंदर दस लाख की रंगदारी मांग पुलिसिया इकबाल को चुनौती दे डाली। नवंबर 2020 में जैतपुरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू मारा गया था तो उस दौरान मनीष फायरिंग करते हुए भाग निकला था। सितंबर 2020 में मिर्जापुर के चुनार में एक कंपनी के अधिकारी से रंगदारी मांगने और हत्या के मामले में सामने आया था। 

दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू ने मांगी पेट्रोल पंप संचालक से रंगदारी, इनकाउंटर के दौरान फायरिंग कर बच निकला था पुलिस के हाथ से...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका नरोत्तमपुर निवासी दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू ने कपसेठी थाना अंतर्गत खौसिला स्थित पेट्रोप पंप संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगी है, न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। एक हफ्ते में कई बार मिली धमकी से सहमे व्यापारियों से एडिशनल एसपी से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद व्यापारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही पुलिस मामलें की गंभीरता से जांच में जुट गई है।


एडिशनल एसपी ग्रामीण से मुलाकात के बाद व्यापारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के लिए कुख्यात दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू की तलाश में कपसेठी थाना सहित क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई हैं। खौसिला गांव में पेट्रोल पंप के साथ ही संचालक का पोल्ट्री फार्म है।

बीते 13 मई को इंटरनेट एप के नंबर से कारोबारी को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि दस लाख रुपये दे दो। इसके बाद फोन कट गया। कुछ ही देर बार दोबार उसी नंबर से फोन आया कि दस लाख रुपये दे दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।


एक हफ्ते के अंदर कई बार फोन कर धमकी देने और पैसे मांगने की घटना से सहमे व्यापारी ने बुधवार रात एडिशनल एसपी नीरज पांडेय से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की। इस दौरान रात में ही लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी मनीष सिंह सोनू पर मुकदमा दर्ज किया गया।


एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज पांडेय ने बताया कि व्यापारी की सुरक्षा बढ़ाते हुए आरोपित पर मुकदमा दर्ज  कराया गया है। मोबाइन नंबर पर आए फोन काल को ट्रेस किया जा रहा है।