Covid के बाद ब्लैक फंगस का खतरा, दूसरी महिला मरीज की मौत...

Covid के बाद ब्लैक फंगस का खतरा, दूसरी महिला मरीज की मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर होती जा रही है लेकिन एक नई बीमारी इन दिनों चर्चा में आ गई है। इस बीमारी का नाम है ब्लैक फंगस। कोरोना संक्रमण से जहां मरने वाले और संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है, वहीं दूसरी ओर अब ब्लैक फंगस लोगों को अपना शिकार बनाने लगा है। महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। 

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज मिलने लगे है। वहीं, अबतक दो लोगों की इस बीमार से मौत हो चुकी हैं। BHU में ब्लैक फंगस से ग्रसित एक और वमहिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित भी थीं और उनका इलाज बीएचयू के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा था। ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद 17 मई को बीएचयू अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां उनमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। ब्लैक फंगस के कारण 2 महिलाओं की अब तक मौत हो चुकी है। जिले में अब तक जिले में 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 मरीजों का सफल ऑपरेशन हो चुका है।

बेटे का आरोप

मृत महिला के बेटे ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आ रहे थे। उन्हें आईसीयू की जरुरत थी लेकिन उन्हें कोविड वार्ड में ही भर्ती रखा गया। इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई होती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।

डॉक्टर की बात

ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉ. सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अन्य 2 मरीजों का ऑपरेशन भी जल्द किया जाएगा। इस बारे में लगातार डॉक्टर की टीम मंथन कर रही है। बीएचयू में फिलहाल ब्लैक फंगस के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(साभार)