International Yoga Day 2024: बाल विद्यालय में जंक फूड से दूर रहने के लिए बच्चों को किया प्रेरित, योग को दिनचर्या में शामिल करने का दिलाया संकल्प...
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी (पड़ाव) वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस योग शिविर में चक्रवर्ती विजय नावड़ के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने योग का अभ्यास किया. इस दौरान श्री नावड़ ने लोगों को जंक फूड और फास्ट फूड से होने वाले जहरीले प्रभाव के बारे में जागरूक किया तथा नियमित अपने दिनचर्या में से आधा घंटा योग करने के लिए प्रेरित किया.
श्री नावड ने बताया कि यह मानव का स्वास्थ्य सबसे अनमोल चीज है जिसको पैसे से नहीं खरीदा जा सकता. सारी संपत्ति एक तरफ लेकिन मनुष्य का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. जब मनुष्य स्वस्थ रहेगा तभी सारे सुखों को भोग पाएगा इसलिए सभी व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है. योग शिविर का समापन ओम मंत्र से किया गया तथा सभी को स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की कामना की गई.