राहत: पॉजीटिविटी रेट में सोमवार को गिरावट, मिले 521 नए कोरोना मरीज...

Relief Positivity rate declined on Monday 521 new corona patients foundराहत: पॉजीटिविटी रेट में सोमवार को गिरावट, मिले 521 नए कोरोना मरीज...

राहत: पॉजीटिविटी रेट में सोमवार को गिरावट, मिले 521 नए कोरोना मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार 500 से 600 आ रहा है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 8 से 10 के बीच चल रही है। सोमवार  को भी पॉजिटिविटी रेट 8.79 रही। वहीं जनपद में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहा है। 

रविवार को जारी वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 5929 लोगों के सैम्पल में 521 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इनमें से 19 मरीज हॉस्पिटल में हैं और 295 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 4716 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।