वार्डों में दिया गया कूड़ा निस्तारण की जानकारी, जनता ने सराहा...

The information about waste disposal given in the wards the public appreciated वार्डों में दिया गया कूड़ा निस्तारण की जानकारी, जनता ने सराहा...

वार्डों में दिया गया कूड़ा निस्तारण की जानकारी, जनता ने सराहा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव व लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ओमकलेश्वर वार्ड के गंगा नगर कालोनी में स्वच्छता जागरूकता यात्रा निकाली गई। इस दौरान ध्वनी प्रसारित यंत्र के माध्यम से कॉलोनीवासियो से  गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा को अलग अलग रखने की अपील की गई। ताकि उन सभी कूड़े कचरे का रीसायकल कर के उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा सके। 

 जागरूकता यात्रा में वार्ड के पार्षद बबलू साह ने भी कालोनी निवासियों से अपील किया कि सभी लोग अपने घरों के कूड़े-कचरे  को कूडेदान में रखे जब सफाई मित्र आये तभी उन्हें दे तथा अपने कॉलोनी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य संस्था के परियोजना अधिकारी अंगद कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में करो संभव से अनुज अग्रवाल व लक्ष्य संस्था से मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारिणी), अजीत पटेल (लक्ष्य वालेंटियर) आदि लोग उपस्थित थे।