CP के क्लास में सुस्त थानेदारों को मिली चेतावनी, हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन और निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश...

In CP s class sluggish policemen got warnings instructions for verification of history sheeters and intensifying preventive action. CP के क्लास में सुस्त थानेदारों को मिली चेतावनी, हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन और निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश.

CP के क्लास में सुस्त थानेदारों को मिली चेतावनी, हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन और निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश...
यातायात पुलिस लाइन में थानेदारों और सहायक पुलिस आयुक्तों संग बैठक करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) के क्लास में बुधवार को सर्द मौसम में भी तापमान गर्म रहा। पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों पर नकेल कसने में ढिलाई बरतने वाले कई थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में महिला उत्पीड़न, लूट, हत्या जैसे गम्भीर अपराध के पेंडिंग मुकदमों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाए। उन्होने सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) को निर्देशित किया की समय-समय पर आर्दली रुम (OR) लेकर विवेचकों के कार्यों की समीक्षा करें।

हिस्ट्रीशीटरों की हो कायदे से जांच

यातायात पुलिस लाइन्स में आयोजित चुनाव प्रबंधन एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपादित सम्बंधित बैठक में पुलिस कमिश्नर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि थानेवार सभी थानेदार अपने क्षेत्र के सभी लाइसेंस असलहाधारियों से संपर्क कर असलहा जमा करवा लें। इसके साथ ही अपने तंत्र को मजबूत करें और मोहल्लों के गुंडे बदमाशों के हरकतों पर अंकुश लगाया जाए। इसके साथ ही चौकी प्रभारियों को टास्क देते हुए हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर करवा लें।

निरोधात्मक कार्रवाई तेज करें

सीपी ए. सतीश गणेश ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर निरोधात्मक कार्रवाई तेज करें। इसके साथ ही अवैध शराब, असलहा के सप्लायरों को चिन्हित करते हुए ताबड़तोड़ दबिश देने के साथ ही उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। चुनाव से पहले पुलिस अपने मददगारों और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से संपर्क बढाकर उनका सहयोग करें और उनसे क्षेत्र का फीडबैक लें। सीपी के इस बैठक में कमिश्नरेट के सभी थानेदार, एसीपी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।