Covid प्रोटोकॉल के तहत मनेगा यीशु मसीह का जन्मदिन, मनोरंजन के स्टॉल न लगने से बच्चे होंगे मायूस...

Under the Covid protocol the birthday of Jesus Christ will be celebrated children will be disappointed due to the lack of entertainment stalls. Covid प्रोटोकॉल के तहत मनेगा यीशु मसीह का जन्मदिन, मनोरंजन के स्टॉल न लगने से बच्चे होंगे मायूस.

Covid प्रोटोकॉल के तहत मनेगा यीशु मसीह का जन्मदिन, मनोरंजन के स्टॉल न लगने से बच्चे होंगे मायूस...
पत्रकारवार्ता में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर जानकारी देते फादर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इस वर्ष क्रिसमस पर्व के अवसर पर कैंटोनमेंट स्थित चर्च में दुकाने नहीं लगेंगी। इस बात की जानकारी चर्च के फादर यूजिंन जोसेफ ने बुधवार को एक पत्रकारवार्ता के दौरान देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रभु यीशु मसीह का जन्म कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत मनाया जाएगा । उन्होंने सर्वप्रथम धर्म प्रांत की ओर से सभी काशी वासियों को ख्रीस्त जयंती एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हमें पूरी मानकों का पालन करते रहना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि इस बार हम पिछले साल से ज्यादा उल्लास  करेंगे लेकिन कोविड-19 का पालन भी हमें ही करना होगा। उन्होंने बताया कि 25, 26 और 27 तारीख को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में समूह गीत रात 24 तारीख को 10:30 बजे होगा । प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव 25 तारीख को रात्रि 9:30 बजे से उत्सव मनाया जाएगा दूसरे दिन 11:55 से सामूहिक भजन की प्रस्तुति होगी । उन्होंने बताया कि प्रांगण में इस बार लगने वाली दुकानें बंद होने से बच्चे जरूर थोड़ा मायूस होंगे मगर प्रभु का आशीर्वाद लेकर सब ठीक हो जाएगा ।