पर्यावरण जागरुकता के लिए आयोजित हुआ पेंटिंग कम्पटीशन, छात्रों ने कलाओं के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश...

Painting competition organized for environmental awareness students gave the message of environmental protection through artsपर्यावरण जागरुकता के लिए आयोजित हुआ पेंटिंग कम्पटीशन, छात्रों ने कलाओं के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश...

पर्यावरण जागरुकता के लिए आयोजित हुआ पेंटिंग कम्पटीशन, छात्रों ने कलाओं के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर आरती मॉडल स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस  अवसर पर गंगा एवं जलीय तंत्र को साफ़ रखने तथा प्लास्टिक के पुन: उपयोग एवं सही निस्तारण के प्रति छात्र -छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI 

प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, कचरे को गंगा में जाने से रोकने, प्लास्टिक प्रबन्धन, प्लास्टिक के पुन: इस्तेमाल और सही निस्तारण आदि विषयों अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अंकित कुमार सिंह ने नदियों में कचरे जाने से होने वाले दुष्परिणाम को बच्चों को समझाया I उन्होंने कहा प्लास्टिक का कम प्रयोग, पुन इस्तेमाल ही भविष्य को सुरक्षित बना सकता है I 

प्रतियोगिता के डॉक्टर नंद किशोर एवं स्कूल ज्यूरी कमेटी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता का चयन किया। प्रथम स्थान पर अमन कुमार, द्वितीय स्थान पर अली हसन तथा तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी रही। कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राजेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, राम सिंह वर्मा, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I