4 हजार पेटी शराब पर चला बुलडोजर: 2.65 करोड़ की थी शराब, कोर्ट ने दिया था इजाजत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट के रामनगर थाने में उस वक्त तमाशबीनों का हुजूम उमड़ पड़ा जब देशी-विदेशी शराब पर बुलडोजर चलने लगा। यह शराब रामनगर थाने की पुलिस द्वारा पिछले 3 वर्ष में जब्त की गई 2 करोड़ 65 लाख रुपये मूल्य की 4000 पेटी शराब थी। शराब की बोतलें नष्ट करने का काम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसीएम पंचम और आबकारी निरीक्षक गुलाब सिंह के अलावा एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह की देखरेख में किया गया। 


37 मुकदमों से संबंधित थी नष्ट की गई शराब


एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि साल 2018 से बीते मई माह तक रामनगर थाने में 4000 पेटी शराब जब्त करने से संबंधित 37 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जब्त की गई शराब को थाने में रखने का कोई औचित्य नहीं था और इसके चलते मालखाने में जगह भी बहुत कम बच रही थी। इसलिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट - 1 की अदालत में जब्त शराब को नष्ट करने की अनुमति मांगी गई थी। अदालत के आदेश के क्रम में शनिवार दोपहर बाद रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप खुले मैदान में बुलडोजर से शराब की शीशियों को नष्ट कराया गया। इसके बाद जेसीबी से गड्‌ढा खुदवा कर शराब की क्षतिग्रस्त शीशियों को उसमें डाल कर ऊपर से मिट्‌टी गिरा दी गई।