नए सॉल्वर गैंग का खुलासा: सरकारी कर्मचारी समेत साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, 5 साल से थे PK के संपर्क में...

New Solver Gang Revealed.Cyber cafe operator including government employee arrested, Was in touch with PK for 5 years. पुलिस ने नए सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है। सरकारी कर्मचारी समेत साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार किए गये है, जो 5 साल से PK के संपर्क में थे।

नए सॉल्वर गैंग का खुलासा: सरकारी कर्मचारी समेत साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, 5 साल से थे PK के संपर्क में...
गिरफ्तार नए गैंग का सरगना कन्हैयालाल और क्रांति कौशल।

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET-UG में धांधली करने वाला सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार सिंह उर्फ PK पुलिस कस्टडी रिमांड में राज उगलने लगा है। नीलेश कुमार अपने सहयोगियों के बारे में पुलिस को बताया तो एक अन्य गैंग का खुलासा हुआ है। वाराणसी से संचालित इस गैंग के सरगना कन्हैया लाल सिंह को पुलिस ने सिंहपुर बाईपास के पास से सफारी गाड़ी संग गिरफ्तार किया है। कन्हैयालाल सिंह जनपद चंदौली के लघु सिंचाई विभाग में नियुक्त सरकारी कर्मचारी है, जो पिछले 6 से 7 सालों से इस गैंग का संचालन करता था। उसके निशानदेही पर पुलिस ने सुंदरपुर (वाराणसी) में साइबर कैफे संचालक मूल रुप से बबुरी चंदौली निवासी क्रांति कौशल को भी गिरफ्तार किया है। कन्हैयालाल का नेटवर्क उत्तरप्रदेश के कई शहरों सहित देश की राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है। कन्हैया के पास से कई परीक्षाओं के कैंडिडेट्स के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एवं एडमिट कार्ड मिले हैं। इसे लेकर थाना सारनाथ में नई FIR पंजीकृत हुआ है।

5 साल से थे PK के संपर्क में

जनपद चंदौली में लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कन्हैयालाल सिंह और सुंदरपुर (चितईपुर) में साइबर कैफे संचालक क्रांति कौशल नीट परीक्षा के सरगना नीलेश उर्फ PK से करीब 5 साल से लगातार संपर्क में थे, साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की विभिन्न नौकरियों की परीक्षाओं में जैसे सहायक शिक्षक, यूपीटेट, यूपीएसआई, एएनएम चिकित्सा विभाग, एसएससी व अन्य कई परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सॉल्वरों के माध्यम से पास कराने के लिए दिल्ली, लखनऊ एवं कानपुर के अपने अलग साथियों के साथ एक समानांतर गैंग चला रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से 5 महिला अभ्यर्थियों के ओरिजिनल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, फर्जी आधार कार्ड तथा काफी संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए। 

बचेंगे नहीं एक भी आरोपी

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लेकर नया मुकदमा दर्ज करवाया गया है। टीमें लगातार पूछताछ कर रही है, बाकी अन्य टीमें गठित कर दबिश के लिए लगाया गया है। होनहार बच्चों का भविष्य खराब करने वाला एक भी आरोपी बच नहीं पायेगा। विवेचक को निर्देशित किया गया है, नए साक्ष्यों के आधार पर विवेचना गुणवत्तापूर्वक कर चार्जशीट न्यायालय में पेश करें।