फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के मालिक का छीन गया 'सुकून' पुलिस का चढ़ा ताला, जगुआर कार भी जब्त...

The owner of fraud company Nilgiris was snatched by the relaxed policeफ्रॉड कंपनी नीलगिरी के मालिक का छीन गया 'सुकून' पुलिस का चढ़ा ताला, जगुआर कार भी जब्त...

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के मालिक का छीन गया 'सुकून' पुलिस का चढ़ा ताला, जगुआर कार भी जब्त...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर निवेशकों को सपने दिखाकर करोड़ों की जालसाजी करने वाली फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह, उसकी पत्नी व एमडी ऋतु सिंह की प्रॉपर्टी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। लाव-लश्कर के साथ जब सिगरा, चेतगंज और भेलूपुर थानों और ट्रैफिक पुलिस पहुंची तो मोहल्ले वाले तमाशा देखने लगे। पुलिस एक-एक कर 2 जगुआर गाड़ी, 1ब्रेज़ा कार, जमीन और आलीशान मकान 'सुकून विला' को जब्त कर ताला लटका दिया। सीपी ने कहा की यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई है। पुलिस ने 3 करोड़ 90 लाख 13 हजार रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। जितनी भी प्रॉपर्टी चिन्हित की गई है उसको भी जब्त किया गया है।

SIT को पता चला है करोड़ों की संपत्ति

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, उसकी पत्नी व एमडी रितु सिंह और उसका मैनेजर प्रदीप यादव के नाम से कुल 13.6 करोड़ के संपत्तियों का पता स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने लगाया है।इनके नाम पर चल और अचल संपत्तियां सदर और पिंडरा तहसील क्षेत्रों के अलावा चंदौली के डीडीयू नगर इलाके में हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) की कार्यवाही में जब्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर दी है।  प्रदीप के नाम से 8 करोड़ 68 लाख मूल्य की 16 स्थानों पर जमीन चिन्हीकरण की गई है। जबकि सीएमडी विकास सिंह के पास 45 लाख की एक जगुआर तो दूसरी जगुआर 40 लाख के अलावा 6 लाख की ब्रेजा चिन्हित हुई है। सदर तहसील के तुलसीपुर में 737 वर्ग मीटर की कीमत 2 करोड़ 43 लाख है, वही दीन दयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) चंदौली में 9 लाख जबकि भेलूपुर नगर निगम जोन में 56 लाख रुपए मूल्य का भवन है। यानी विकास के पास कुल 4 करोड़ की संपत्ति है। वही एमडी रितु सिंह के नाम पर पिंडरा तहसील में 92 लाख रुपए मूल्य की भूमि चिन्हित की गई है। पुलिस ने तीनों के पास से 13 करोड़ 60 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति के जब्तीकरण के आदेश की कॉपी सीपी वाराणसी ने जिलाधिकारी वाराणसी और चंदौली को भेज दी है। 

जिला जेल में बन्द है जालसाज

आम जनता को धोखे से निवेश कराने वाले फ्रॉड नीलगिरी कंपनी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह व रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव, पलाश समेत 6 लोग जिला जेल में बंद है। इस प्रकरण में चेतगंज थाने में 16 लोगों के ऊपर 80 मुकदमें दर्ज है। बता दें, नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का लालच देकर पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है।