फॉलोअप: हिस्ट्रीशीटर और पूर्व जिपं अध्यक्ष हत्याकांड के हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद, चार नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा...

फॉलोअप: हिस्ट्रीशीटर और पूर्व जिपं अध्यक्ष हत्याकांड के हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद, चार नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा...

बलिया,भदैनी मिरर। बलिया के बैरिया क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर (32) के हत्याकांड में चार नामजद और दो अज्ञात के मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मृतक के छोटे भाई बैरिया के पश्चिम टोला निवासी नितेश कुमार सिंह की तहरीर पर हत्या और हत्या के साजिश में एफआईआर हुआ है। वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिखे है लेकिन हेलमेट और मास्क पहनने की वजह से सटीक शिनाख्त नहीं हो पा रही है।


छोटे भाई नितेश कुमार सिंह के मुताबिक हरीश पासवान निवासी बाबूबेल थाना हल्दी, हरी सिंह निवासी बैरिया, राजनारायण पांण्डेय निवासी बैरिया और दो अज्ञात लोगों ने चांदपुर निवासी अमृतेश सिंह उर्फ सबल सिंह से षडयंत्र करके मेरे भाई की हत्या कर दी। वह सोनबरसा से अपने एक मित्र के यहां से अपने घर वापस लौट रहे थे। 


बता दें कि चिरैया मोड़ व देवराज ब्रह्ममोड़ के बीच जौहर मिस्त्री की वर्कशॉप के पास बदमाशों ने जलेश्वर की पीठ, पेट और सिर में 12 गोली मारकर छलनी कर दिया था। जिसमें अमृतेश सिंह सबल को कमर में गोली लगी थी, उनकी हालत खतरे से बाहर है। हरीश पासवान, हरी सिंह, राजनारायण पांडेय व दो अज्ञात पर गोली चलाने का आरोप है। वहीं अमृतेश सिंह उर्फ सबल पर षड़यंत्र रचने का आरोप है।


पुलिस के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक सवार दो बदमाशों की तस्वीर मिली है। हालांकि वह अपने चेहरे को हेलमेट और मास्क से ढके हुए हैं, फिर भी उनकी तलाश की जा रही है।