दोस्तों ने ही की थी ऑटो चालक की हत्या: पैसे की लालच में घोंट दिया गमछे से गला, रेत में छुपा दिया शव...

Friends had killed the auto driver: in the greed of money, strangled with a pot, hid the dead body in the sand. रामनगर डूंगरी में रेत से दबा ऑटो चालक के मिले शव का राजफाश पुलिस ने कर दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ऑटो चालक के दो मित्रों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पैसे की लालच में ऑटो चालक की हत्या की है।

दोस्तों ने ही की थी ऑटो चालक की हत्या: पैसे की लालच में घोंट दिया गमछे से गला, रेत में छुपा दिया शव...
हत्या के आरोप में गिरफ्तार राहुल पटेल (बाएं) और चंदन चौहान (दाएं)।

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर के डोमरी में रेत में दबी मिली चंदौली के सेमरा गांव निवासी साजिद खान (18) की हत्या का राजफाश पुलिस ने कर दिया है। होली त्यौहार पर पैसे की लालच में मृतक का गमछे से गला घोंटकर उसके दो दोस्तों ने मौत की नींद सुलाई थी। रामनगर पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों की पहचान सेमरा गांव के राहुल पटेल और डोमरी के चंदन चौहान के तौर पर हुई है। दोनों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

सर्विलांस की मदद से सुलझी गुत्थी

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि आखिरी बार साहिल के मोबाइल से उसकी बातचीत राहुल पटेल के साथ हुई थी। इसी आधार पर रामनगर थानाध्यक्ष ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि डोमरी में जहां साहिल का शव मिला था वहां 17 मार्च की रात राहुल के मोबाइल की लोकेशन थी। इसके बाद चंदौली जिले के रेवा पचपेड़वा में नेशनल हाईवे के किनारे जहां साहिल की बाइक दोनों ने फेंकी थी वहां भी 17 मार्च की देर रात राहुल के मोबाइल की लोकेशन थी। इसी आधार पर दोनों से कड़ाई से अलग-अलग पूछताछ की तो गुत्थी सुलझ गई।

पैसे की लालच में बनाई हत्या की योजना

पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि होली अच्छे से मनाने के लिए हमें पैसे की जरूरत थी। साहिल ने बताया था कि 17 मार्च को उसे 7-8 हजार रुपए कहीं से मिलने वाले हैं। साहिल से यह जानकारी मिलने पर उसने चंदन को पैसे का लालच देकर अपनी साजिश में शामिल किया। राहुल ने बताया कि उसने 17 मार्च की शाम को साहिल को फोन कर कहा कि आज डोमरी में गंगा किनारे बैठ कर हम सभी शराब पियेंगे और फिर घर वापस लौट चलेंगे। साहिल तैयार हो गया तो तीनों डोमरी में गंगा किनारे पहुंचे। साहिल रेत पर बैठा हुआ था। इसी बीच राहुल ने पीछे से गमछे से उसका गला कस कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद बालू में साहिल का शव दबाकर दोनों उसका मोबाइल और घड़ी गंगा में फेंक दिए। फिर साहिल की बाइक रात में ही ले जाकर दोनों ने चंदौली जिले के अलीनगर थाना के रेवा पचपेड़वा में हाईवे किनारे नाले में फेंक दिया। और ऑटो से अपने घर चले गए। साहिल की जेब से मिले 1500 रुपए में से 1300 रुपए के कपड़े राहुल अपने लिए खरीदा था और बाकी बचे 200 रुपए चंदन को दे दिया था।