9 पर लगा गैंगेस्टर: परीक्षा में धांधली करने वालो पर सख्ती, फैला है कई राज्यों में सिंडिकेट...

Gangster on 9: Strictness on those who rigged the exam, syndicate has spread in many states.

9 पर लगा गैंगेस्टर: परीक्षा में धांधली करने वालो पर सख्ती, फैला है कई राज्यों में सिंडिकेट...
सॉल्वर गैंग के इन्ही 9 सदस्यों पर कमिश्नरेट पुलिस ने लगाया है गैंगेस्टर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। NEET-UG परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर धांधली करने वाले गिरोह के जेल में बंद 9 आरोपियों पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर सारनाथ थाने में यू.पी.गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई। यह सभी आरोपी  वर्ष 2021 के सितंबर 12 को आयोजित NEET परीक्षा में धांधली का प्रयास किया था, जिसे क्राइम ब्रांच और पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना निवासी पाटलिपुत्र टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, पी एंड एम माल के बगल में सरदार पटेल कॉलोनी, थाना दीघा पटना विहार नीलेश उर्फ PK, शेखवाड़ा, थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ निवासी डॉक्टर ओसामा शाहिद, विकास कुमार महतो निवासी- ग्राम पोस्ट बेला सिमरी थाना खगड़िया जनपद खगड़िया बिहार, कन्हैया लाल सिंह निवासी डी 1 सद्भावना अपार्टमेंट विवेकानंद पुरम थाना चितईपुर वाराणसी मूल पता ग्राम बरैठा थाना चुनार जनपद वाराणसी, क्रांति कौशल निवासी ग्राम नरहरपुर पोस्ट मवइया थाना बबुरी जनपद चंदौली हालपता राजेश पाल के मकान में किराए पर सुसवाही थाना चितईपुर वाराणसी, ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम पोस्ट गायघाट थाना छपिया जनपद गोंडा हालपता E -6/534 आम्रपाली योजना हरदोई रोड थाना काकोरी जनपद लखनऊ, राजू कुमार निवासी चन्दोला थाना काकू जिला जहानाबाद बिहार, डॉक्टर अफरोज निवासी नई बाज़ार पूर्वा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, हालपता- गुडलक स्क्वायर अपार्टमेंट फ्लैट नम्बर 305 केसरबाग लखनऊ एवं मुंतजिर निवासी सरैया थाना मुबारकपुर आज़मगढ़ पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।

कई राज्यों में फैला है इनका सिंडिकेट

सारनाथ के परीक्षा केंद्र से दूसरे की जगह परीक्षा दे रही काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली कुमारी और उसकी माँ बबिता देवी की क्राइम ब्रांच द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गैंग लीडर समेत कईयों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि इनका सिंडिकेट त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर दिल्ली तक फैला है। इस अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में असली अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वरों को बिठाकर परीक्षा पास कराते हैं। इसके बदले में उनके अभिभावकों से यह गैंग 40 से 50 लाख रुपए की धनराशि वसूलते हैं।

रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी


पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई है वह NEET सॉल्वर गैंग के सभी सदस्य जिला कारागार वाराणसी में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध हैं। सभी अभियुक्तगणों को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमें में रिमांड पर लिया जाएगा। अभियुक्तगणों की चल अचल संपत्तियों का विवरण एकत्र किया जा रहा है शीघ्र ही इनकी अवैध रूप से अर्जित परसंपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज किया जाएगा।