ICU की शुरुआत: कई राज्यों के मरीज मुम्बई की जगह पहुंच रहे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर...
Start of ICU Patients from many states are reaching Mahamana Pandit Madan Mohan Malviya Cancer Center instead of MumbaiICU की शुरुआत: कई राज्यों के मरीज मुम्बई की जगह पहुंच रहे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर...
वाराणसी,भदैनी मिरर। महामना पंडित मदनमोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी के नए आई.सी.यू. मेडिकल कक्ष का शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्कर्ष बैंक द्वारा अस्पताल तथा आई.सी.यू. के लिए चीजें जैसे बेड, व्हील चेयर, दवाओं सहित और भी आवश्यक उपकरण आदि सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने बैंक की सराहना करते हुए कहा कि बैंक ने वाराणसी के लिए कई क्षेत्रों में कार्य किया है। लेकिन कैंसर अस्पताल के लिए इतना बड़ा कार्य करेंगे ये मैने कभी सोचा नहीं था।
उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आपने कैंसर के मरीजों के लिए सेवा का भाव प्रदर्शित किया है। इसके पूर्व कोरोना काल में गरीब पटरी व्यवसायी और अन्य कमजोर वर्ग के लोगों की माइक्रो फाइनेंसिंग करके बैकिंग के साथ साथ सेवा की भावना का समावेश करते हुए उनको जीने का आधार दिया, आर्थिक सम्बल प्रदान किया ये बहुत बड़ी मानवता का कार्य किया। कैंसर होने के बाद मरीज जीवन की आस छोड़ देता है ऐसे समय में अस्पताल और बैंक दोनो की सेवाओं का समावेश गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर को इलाज की सुविधा प्रदान कर निश्चय ही जीने की आस बंधाता रहेगा।
उन्होंने अस्पताल के निदेशक डा. सत्यजीत प्रधान, अन्य डाक्टर्स व मेडिकल के सभी स्टाफ के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि साढ़े तीन साल की अवधि में इतनी ख्याति प्राप्त कर ली कि जो लोग मुम्बई इलाज कराने जाते थे अब वो यहां पर इलाज कराने आ रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा,उत्तरी मध्य प्रदेश व अन्य प्रदेशों के लोग यहां इलाज करा रहे हैं। मुम्बई की अपेक्षा यहां पर रहना, इलाज कराना कम खर्च में हो जाता है।